दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ऑड-ईवन स्कीम जो 12 नवंबर से 4 दिन के लिए शुरू हुई थी उसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। आज केजरीवाल की इस योजना का आखिरी दिन है और प्रदूषण के स्तर में कोई राहत नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज कहा, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 2-3 दिनों में प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा, इसलिए हम ऑड-ईवन योजना का विस्तार नहीं करेंगे और लोगों को किसी भी तरह की अनावश्यक असुविधा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, सोमवार को भी इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए आखिरी विचार किया जाएगा। केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन योजना आगे जरूर बधाई जाएगी।
जहरीली धुंध की चपेट में राजधानी दिल्ली के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम बढ़ानी है या नहीं, इसपर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कल और परसों वह हवा की क्वालिटी की जांच करेंगे, जिसके बाद इसपर अंतिम फैसला लिए जाएगा। बता दें कि ऑड ईवन को 4 से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में लागू किया जाएगा।
दिल्ली में फैले प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में जो अधिकतर प्रदूषण आता है वह पड़ोसी राज्यों में जो पराली जलाई जा रही है, उसकी वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटना में थोड़ी कमी आई है लेकिन पंजाब में अभी भी ये संख्या ज्यादा है।
केजरीवाल बोले कि दिल्ली में हमारी 300 से अधिक टीम एक्टिव हैं, जो खुले में कूड़ा जलाने वालों पर नज़र बनाए हुए हैं। जो भी कूड़ा जला रहा है, उसपर कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण को लेकर हम काफी चिंतित हैं, ऑड ईवन के मसले पर दिल्ली के लोगों ने बढ़ चढ़कर उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ एजेंसियों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में मौसम सुधरेगा, इसलिए हम दो दिन इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद सोमवार आगे फैसला लिया जायेगा।