बेंगलुरु, प्रेट्र। सीबीआइ ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के बेंगलुरु अैर दिल्ली कार्यालयों पर छापेमारी की है। सीबीआइ ने एफसीआरए के कथित उल्लंघन के लिए एमनेस्टी इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के एक एग्जिक्यूटिव ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे सीबीआइ का दस्ता बेंगलुरु कार्यालय में आ धमका और शाम पांच बजे तक तलाशी जारी रही।
मानवाधिकार वाचडाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि बीते वर्षों में प्रताड़ित करने की एक परिपाटी शुरू हुई है। एमनेस्टी इंडिया जब भी भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाता है, तब इसे प्रताड़ित किया जाता है। उसने कहा है कि वह भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कानून का पूरी तरह से पालन करेगा। भारत में हमारा काम वैसा ही है जैसा यह कहीं भी है। वैश्विक मानवाधिकार के लिए वह लड़ता है।
उन्होंने कहा कि हम भारतीयों और यहां के कानून के पूरी तरह से अनुपालन में खड़े हैं। भारत या कहीं और हमारा काम सार्वभौमिक मानव अधिकारों के लिए लड़ना हमारा काम है। ये वही मूल्य हैं जो भारतीय संविधान में निहित हैं और बहुलवाद, सहिष्णुता और असंतोष की एक लंबी और समृद्ध भारतीय परंपरा से प्रवाहित होते हैं।