बुलंदशहर। मेरठ की राजपूत बटालियन में तैनात एक फौजी ने ककोड़ थाने के एक दारोगा के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। जिस समय फौजी ने दारोगा को पीटा, उस समय फौजी के साथ उसकी मां भी थी। दारोगा ने अन्य पुलिस बल बुलाकर फौजी की मां को पकड़ लिया, लेकिन फौजी फरार हो गया। इस मामले में दारोगा ने फौजी और उसकी मां के खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
गौतमबुद्धनगर के गांव मिर्कपुर रबुपुरा निवासी देवन पुत्र नरेश चंद ने ककोड़ थानाक्षेत्र के गांव आजमपुर हसनपुर के प्रधान दानवीर पुत्र छिद्दा और इसी गांव के रहने वाले फौजी कौशेंद्र भाटी पुत्र जगपाल समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने ग्राम प्रधान दानवीर और दूसरे को जेल भेज दिया था, जबकि फौजी फरार चल रहा था। गुरुवार को इस मुकदमे की विवेचना कर रहे दारोगा लोकेंद्र कुमार को पता चला कि फौजी कौशेंद्र अपनी मां बाला देवी के साथ दस्तूरा रोड पर खड़ा है। इसके बाद दारोगा लोकेंद्र मौके पर पहुंच गए। दारोगा ने जैसे ही फौजी को पकड़ा तो आरोप है कि फौजी और उसकी मां ने उस पर हमला कर दिया। उसकी खूब पिटाई की और वर्दी फाड़ दी। इसके बाद दारोगा ने पुलिस बुलाया। पुलिस को देखकर फौजी तो भाग गया, लेकिन उसकी मां बाला देवी को पकड़ लिया। दारोगा लोकेंद्र ने बताया कि उन्होंने फौजी कौशेंद्र और उसकी मां बाला देवी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।