बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष का फूंका पुतला

जोशीमठ। निवर्तमान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के द्वारा की गई नियुक्तियों पर जनपद के स्थायी लोगों एंव विपक्ष के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। नगर कांग्रेस कमेटी जोशीमठ द्वारा आज जोशीमठ नगर के मुख्य चौराहे पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का पुतला दहन किया गया। जिसके बाद गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर मुर्दाबाद की नारेबाजी के साथ जुलूस प्रदर्शन किया और तहसील पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया।


वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो जनता के हितों को मध्य नजर रखते हुए काम नहीं करेगा तो कांग्रेस पार्टी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि अभी तो मात्र पुतला दहन ही किया गया है मात्र मुख्य चौराहों पर ही नारेबाजी की जा रही है यदि आरोपियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही नहीं करती है तो आरोपियों के घर पर जाकर भी कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी करेगी।



कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष ने राज्य की जीरो टोलरेंस वाली पीसीआर सरकार पर भी सवाल खड़े किए कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष का कहना है कि राज्य में पीसीआर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। अपने आप को जीरो टॉलरेंस की सरकार घोषित करने में लगी हुई है और एक तरफ सरकार के यह लोग जनता के हितों का हनन कर रहे हैं मोहन प्रसाद थपलियाल पर यह आरोप भी लगाए गए कि मोहन प्रसाद थपलियाल ने अवैध नियुक्तियों में अपने सभी रिश्तेदारों की नियुक्ति मंदिर समिति में की है।


लोगों का कहना है कि मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने नियुक्तियां करने से पहले कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की और ना ही किसी प्रकार के इंटरव्यू लिए गए जो कि एक गैर कानूनी अपराध है।