नेतन्याहू ने दिया सुझाव, कहा- हाथ मिलाने से बचें करें ‘नमस्कार’

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीज में एक और का हुआ इजाफा। दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले शख्स हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं, स्वास्थ विभाग का कहना है की मरीज संजीव कुमार इससे पहले थाईलैंड और मलेशिया की विदेश यात्रा से लौटा है।



दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आ चुके है


दिल्ली में कोरोना वायरस के गुरुवार को 16 नए संदिग्ध मामले सामने आए थे, जिसमें आठ संदिग्ध मरीज सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए है। जबकि अस्पताल में पहले से भर्ती 15 संदिग्ध मरीजों को छुट्टी दे दी गई। सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित नौ मरीजों का इलाज जारी है।


दो दिन में 300 से अधिक लोग पहुंचे कोरोना वायरस की जांच के लिए  
आरएमएल अस्पताल में कोरोना वायरस जांच के लिए बने सुविधा केंद्र पर दो दिन में 300 से अधिक लोग पहुंचे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए 150 लोग पहुंचे थे। जबकि गुरुवार को यह संख्या पहले दिन के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा था। सूत्र ने बताया कि इस केंद्र पर वायरस को लेकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अगर इस दौरान कोई संदिग्ध लगता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया जाता है। 


इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू


इजरायल को  कोरोनोवायरस से बचाव के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इज़रायली प्रधानमंत्री ने दिया संदेश। देश के नागरिको को भारतीय संस्कृती के नमस्कार के तरिके की सलाह दी।


किन सावधानियों का रखें ध्यान


समय-समय पर हाथ धोना ना भूलें 
दिन में कई बार हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं। इसके अलावा हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए एक अच्छे सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  


उचित दुरी बनाएं रखें


अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट का फासला बनाए रखें। जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो उनसे भी दूर रहें।  
नाकमुंह और आंखों को बार-बार न छुएं- 
कई लोग अक्सर अपनी नाक, मुंह और आंखों को बार-बार हाथ लगाते रहते हैं। इस वायरस से बचना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। ऐसा इसलिए आपके हाथ कई चीजों को छूते हैं। ऐसे में उन पर कई तरह के वायरस लगे हो सकते हैं। हथेली पर लगे वायरस नाक, मुंह या आंखों के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। 


छींकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें- 
अपने आसपास सफाई का ख्याल रखें। ध्यान रहे कि छींकते या खांसते वक्त नाक और मुंह को टिशू से ढंक लें और तुरंत बाद इस टिशू को डस्टबीन में फेंक दें। 


बुखारखांसी-जुकाम को हल्के में न लें- 
अगर आपको बुखार, खांसी है या सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। कोशिश करें कि घर पर ही रहें। डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने से बीमारी को शुरुआत में ही पकड़ा जा सकता है।