पोस्ट ऑफिस से भी निकाल सकेंगे बैंक एकाउंट में जमा पैसे
अगर आपका खाता बैंक में है और आप वहां जाकर पैसे नहीं निकालना चाहते हैं तो अब आपको एक और सुविधा मिल सकेगी। अब आप बैंक खाते में जमा पूंजी की रकम डाकघर से भी निकाल सकेंगे। 



राष्ट्रीय बैंकों के उपभोक्ता एक दिन में 10 हजार तक की रकम निकाल सकेंगे। यह पैसे आईपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) वाले काउंटर पर मिलेंगे। अभी तक बैंक में खाते होने पर हम किसी भी बैंक के एटीएम और बैंक में जाकर विड्राल फार्म भर कर बैंक से रकम निकालते हैं। 

अब डाक विभाग ने भी बैंक के खाताधारकों को कैश विड्राल करने की सुविधा दे दी है। केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों के खाताधारक ही खाते से पैसे विड्राल कर सकेंगे। इसके लिए खाताधारक का बैंक एकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। 


ऐसे निकालें पैसा



डाकघर के मुख्य पोस्टमास्टर रमेश दत्त रतूड़ी ने बताया कि खाताधारक को आईपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) के काउंटर पर ही अंगूठा लगाकर पेमेंट मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि कई खातेधारक पैसे निकाल रहे हैं।

इसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा है। वहीं पासबुक वाला साधारण बचत खाते को आईपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) एकाउंट लिंक करने पर पासबुक खाते वाले ग्राहक भी केवल अंगूठा लगाकर खाते से पैसे विड्राल हो सकेंगे।

कई खाताधारकों ने अपने पासबुक वाले एकाउंट को  आईपीपीबी वाले खाते से जोड़ रहे हैं। इससे जहां कागज की बचत होगी। वहीं समय की बचत भी होगी।