प्रधानमंत्री को पत्र लिख मांगी मदद, सैनिक बेटे की तलाश में पिता हुआ मजबूर

चमोली। भारत-पाकिस्तान की सरहद पर देश रक्षा के दौरान बीते 8 जनवरी से कश्मीर के गुलमर्ग से लापता हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का ढाई महीनों के बाद भी कुछ पता नही चल पाया है। जिससे परेशान व चिंतित लापता जवान के पिता अपने बेटे की ढूंढ खोज के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है। लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के पिता रतन सिंह नेगी व छोटे भाई कुंदन सिंह ने आज हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी की जल्द ढूंढ खोज करने के लिए उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा।


माथे पर चिंता की लकीरें और नम आंखों में बेटे के घर लौटने का इंतजार, जिस उम्र में इंसान खुशियां बटोरता है अगर उस उम्र में किसी का लाडला उससे बिछड़ जाय तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसे माता पिता पर दुःखों का पहाड़ किस तरह से टूट रहा होगा। कुछ ऐसी ही दस्तान हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी के पिता की इन दिनों बनी हुई है।



देश की सीमा पर सरहदों की रक्षा करने के दौरान बीते 8 जनवरी से लापता हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का घटना के ढाई महीनों बाद भी कोई पता नही चल पाया है। बेटे के लापता होने की खबर के बाद मानो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया हो। हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी के पिता बेटे की ढूंढ खोज के लिए नेताओ व अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। उन्होंने आज उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा।


नम आंखों से लापता हवलदार के पिता ने कहा कि जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे चिंता बढ़ती जा रही है। कि मेरा बेटा न जाने किन हालातो में होगा। भले ही सेना व नेताओ के द्वारा भरोसा दिया जा रहा है मगर अभी तक बेटे के बारे में कोई शुभ समाचार हमे नही मिला है। जिसके चलते बेटे की चिंता हमे सताए जा रही है। उन्होंने कहा कि हम मोदी जी से प्रार्थना करते है कि देश का लाल हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी जल्द घर लौट कर आ जाय।