नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बैठक करते हुए इसकी स्थिति को लेकर लोगों को अवगत कराया। वहीं उन्होंने बताया की इस वायरस अब तक करीब 60 से अधिक देश आ चुके हैं।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 43 केस सामने आए हैं, इनमें से तीन को ठीक किया जा चुका है। देश के अलग-अलग हिस्सों में जांच शुरू की जा रही हैं और लोगों को इससे बचने की सलाह दी जा रही है। अभी देश में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए 46 लैब चालू हैं।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हम लोगों को फोन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके तहत रिंग टोन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर सचेत किया जा रहा है।
CM केजरीवाल ने होली नहीं मनाने का लिया निर्णय
बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि शहर में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। अब लोकल लेवल पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि हर किसी की जांच की जा सके. अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि जो व्यक्ति स्वस्थ है उसे मास्क की जरूरत नहीं है.